X
Logo
कुरआन मजीद

Quran in Hindi

52. सूरह अत-तूर – 1-49

सूरह तूर के संक्षिप्त विषय

यह सूरह मक्की है, इस में 49 आयतें हैं।

  • इस सूरह के आरंभ में तूर (पर्वत) की शपथ लेने के कारण इस का नाम सूरह तूर है।
  • इस में प्रतिफल के दिन को न मानने पर चेतावनी है कि अल्लाह की यातना उन पर अवश्य आ कर रहेगी। और इस पर विश्वास करने के साक्ष्य प्रस्तुत किये गये हैं तथा यातना का चित्र भी।
  • अल्लाह की आज्ञा के पालन तथा अपने कर्तव्य को समझते हुये जीवन यापन करने पर अल्लाह के पुरस्कारों से सम्मानित किये जाने का चित्रण भी किया गया है।
  • विरोधियों के आगे ऐसे प्रश्न रख दिये गये हैं जिन से संदेह स्वयं दूर हो जाते हैं।
  • अन्त में नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को सहन करने तथा अल्लाह की प्रशंसा तथा पवित्रता गान का निर्देश दिया गया है।

सूरह अत-तूर | Surah Toor in Hindi

بِسْمِ اللَّـهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान् है।

Play

وَالطُّورِ ﴾ 1 ﴿

Transliteration

वत्तूरि

हिंदी अनुवाद

शपथ है तूर[1] (पर्वत) की! 1. यह उस पर्वत का नाम है जिस पर मूसा (अलैहिस्सलाम) ने अल्लाह से वार्तालाप की थी।

Play

وَكِتَابٍ مَّسْطُورٍ ﴾ 2 ﴿

Transliteration

व किताबिम् – मस्तूरिन्

हिंदी अनुवाद

और लिखी हुई पुस्तक[1] की! 1. इस से अभिप्राय क़ुर्आन है।

Play

فِي رَقٍّ مَّنشُورٍ ﴾ 3 ﴿

Transliteration

फ़ी रक़्क़िम् – मन्शूरिंव्

हिंदी अनुवाद

जो झिल्ली के खुले पन्नों में लिखी हुई है।

Play

وَالْبَيْتِ الْمَعْمُورِ ‎ ﴾ 4 ﴿

Transliteration

वल्- बैतिल्-मअ्मूर

हिंदी अनुवाद

तथा बैतुल मअमूर (आबाद[1] घर) की! 1. यह आकाश में एक घर है जिस की फ़रिश्ते सदैव परिक्रमा करते रहते हैं। कुछ व्याख्याकारों ने इस का अर्थ काबा लिया है। जो उपासकों से प्रत्येक समय आबाद रहता है। क्योंकि मअमूर का अर्थ "आबाद" है।

Play

‏ وَالسَّقْفِ الْمَرْفُوعِ ﴾ 5 ﴿

Transliteration

वस्सक़्फ़िल्-मर् फूअि

हिंदी अनुवाद

तथा ऊँची छत (आकाश) की!

Play

‏ وَالْبَحْرِ الْمَسْجُورِ ﴾ 6 ﴿

Transliteration

वल्- बह्रिल् – मस्जूर

हिंदी अनुवाद

और भड़काये हुए सागर[1] की! 1. (देखियेः सूरह तक्वीर, आयतः 6)

Play

إِنَّ عَذَابَ رَبِّكَ لَوَاقِعٌ ‎ ﴾ 7 ﴿

Transliteration

इन्-न अ़ज़ा-ब रब्बि क लवाक़िअ्

हिंदी अनुवाद

वस्तुतः, आपके पालनहार की यातना होकर रहेगी।

Play

مَّا لَهُ مِن دَافِعٍ ﴾ 8 ﴿

Transliteration

मा लहू मिन् दाफ़िअिंय्

हिंदी अनुवाद

नहीं है उसे कोई रोकने वाला।

Play

يَوْمَ تَمُورُ السَّمَاءُ مَوْرًا ﴾ 9 ﴿

Transliteration

यौ-म तमूरुस्- समा-उ मौरंव्

हिंदी अनुवाद

जिस दिन आकाश डगमगायेगा।

Play

وَتَسِيرُ الْجِبَالُ سَيْرًا ﴾ 10 ﴿

Transliteration

व तसीरुल् – जिबालु सैरा

हिंदी अनुवाद

तथा पर्वत चलेंगे।

Play

فَوَيْلٌ يَوْمَئِذٍ لِّلْمُكَذِّبِينَ ﴾ 11 ﴿

Transliteration

फ़वैलुंय्यौ – मइज़िल् – लिल् – मुकज़्ज़िबीन

हिंदी अनुवाद

तो विनाश है उस दिन, झुठलाने वालों के लिए।

Play

الَّذِينَ هُمْ فِي خَوْضٍ يَلْعَبُونَ ﴾ 12 ﴿

Transliteration

अल्लज़ी-न हुम् फ़ी ख़ौ ज़िंय्यल् – अ़बून

हिंदी अनुवाद

जो विवाद में खेल रहे हैं।

Play

يَوْمَ يُدَعُّونَ إِلَىٰ نَارِ جَهَنَّمَ دَعًّا ﴾ 13 ﴿

Transliteration

यौ-म युदअ्अू -न इला नारि जहन्न-म दअ्आ़

हिंदी अनुवाद

जिस दिन वे धक्का दिये जायेंगे नरक की अग्नि की ओर।

Play

‏ هَٰذِهِ النَّارُ الَّتِي كُنتُم بِهَا تُكَذِّبُونَ ﴾ 14 ﴿

Transliteration

हाज़िहिन्नारुल्लती कुन्तुम् बिहा तुकज़्ज़िबून

हिंदी अनुवाद

(उनसे कहा जायेगाः) यही वह नरक है, जिसे तुम झुठला रहे थे।

Play

أَفَسِحْرٌ هَٰذَا أَمْ أَنتُمْ لَا تُبْصِرُونَ ﴾ 15 ﴿

Transliteration

अ-फ़सिह्-रून् हाज़ा अम् अन्तुम् ला तुब्सिरून

हिंदी अनुवाद

तो क्या ये जादू है या तुम्हें सुझाई नहीं देता?

Play

اصْلَوْهَا فَاصْبِرُوا أَوْ لَا تَصْبِرُوا سَوَاءٌ عَلَيْكُمْ ۖ إِنَّمَا تُجْزَوْنَ مَا كُنتُمْ تَعْمَلُونَ ‎ ﴾ 16 ﴿

Transliteration

इस्लौहा फ़स्बिरू औ ला तस्बिरू सवाउन् अ़लैकुम्, इन्नमा तुज्ज़ौ-न मा कुन्तुम् तअ्मलून

हिंदी अनुवाद

इसमें प्रवेश कर जाओ, फिर सहन करो या सहन न करो, तुमपर समान है। तुम उसी का बदला दिये जा रहे हो, जो तुम कर रहे थे।

Play

‏ إِنَّ الْمُتَّقِينَ فِي جَنَّاتٍ وَنَعِيمٍ ﴾ 17 ﴿

Transliteration

इन्नल्-मुत्तकी-न फ़ी जन्नातिंव्-व नईम

हिंदी अनुवाद

निश्चय, आज्ञाकारी बाग़ों तथा सुखों में होंगे। प्रसन्न होकर उससे, जो प्रदान किया होगा उन्हें उनके पालनहार ने तथा बचा लेगा उन्हें, उनका पालनहार नरक की यातना से।

Play

فَاكِهِينَ بِمَا آتَاهُمْ رَبُّهُمْ وَوَقَاهُمْ رَبُّهُمْ عَذَابَ الْجَحِيمِ ‎ ﴾ 18 ﴿

Transliteration

फ़ाकिही न बिमा आताहुम् रब्बुहुम् व वक़ाहुम् रब्बुहुम् अ़ज़ाबल्-जहीम

हिंदी अनुवाद

प्रसन्न होकर उससे, जो प्रदान किया है उनहें उनके पालनहार ने तथा बचा लेगा उनहें उनका पालनहार नरक की यातना से।

Play

‏ كُلُوا وَاشْرَبُوا هَنِيئًا بِمَا كُنتُمْ تَعْمَلُونَ ﴾ 19 ﴿

Transliteration

कुलू वश्रबू हनीअम् – बिमा कुन्तुम् तअ्मलून

हिंदी अनुवाद

(उनसे कहा जायेगाः) खाओ और पियो मनमानी, उसके बदले में, जो तुम कर रहे थे।

Play

مُتَّكِئِينَ عَلَىٰ سُرُرٍ مَّصْفُوفَةٍ ۖ وَزَوَّجْنَاهُم بِحُورٍ عِينٍ ﴾ 20 ﴿

Transliteration

मुत्तकिई-न अ़ला सुरुरिम्- मस्फ़ू-फ़तिन् व ज़व्वज्नाहुम् बिहूरिन् ईन

हिंदी अनुवाद

तकिये लगाये हुए होंगे तख़्तों पर बराबर बिछे हुए तथा हम विवाह देंगे उनको बड़ी आँखों वाली स्त्रियों से।

Play

‏ وَالَّذِينَ آمَنُوا وَاتَّبَعَتْهُمْ ذُرِّيَّتُهُم بِإِيمَانٍ أَلْحَقْنَا بِهِمْ ذُرِّيَّتَهُمْ وَمَا أَلَتْنَاهُم مِّنْ عَمَلِهِم مِّن شَيْءٍ ۚ كُلُّ امْرِئٍ بِمَا كَسَبَ رَهِينٌ ﴾ 21 ﴿

Transliteration

वल्लज़ी-न आमनू वत्त-बअ़त्हुम् ज़ुर्रिय्यतुहुम् बिईमानिन् अल्हक़्ना बिहिम् ज़ुर्रिय्य-तहुम् व मा अलत्नाहुम् मिन् अ़-मलिहिम् मिन् शैइन्, कुल्लुम्-रिइम् बिमा क-स-ब रहीन

हिंदी अनुवाद

और जो लोग ईमान लाये और अनुसरण किया उनका, उनकी संतान ने ईमान के साथ, तो ह्म मिला देंगे उनकी संतान को उनके साथ तथा नहीं कम करेंगे उनके कर्मों में से कुछ, प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्मों का बंधक[1] है। 1. अर्थात जो जैसा करेगा वैसा भरेगा।

Play

وَأَمْدَدْنَاهُم بِفَاكِهَةٍ وَلَحْمٍ مِّمَّا يَشْتَهُونَ ﴾ 22 ﴿

Transliteration

व अम्दद्नाहुम् बिफ़ाकि-हतिंव्-व लह्मिम्-मिम्मा यश्तहून

हिंदी अनुवाद

तथा अधिक देंगे उन्हें मेवे तथा मांस जिसकी वे रूचि रखेंगे।

Play

يَتَنَازَعُونَ فِيهَا كَأْسًا لَّا لَغْوٌ فِيهَا وَلَا تَأْثِيمٌ ﴾ 23 ﴿

Transliteration

य-तनाज़अू-न फ़ीहा कअ्सल्-ला लग्वुन् फ़ीहा व ला तअ्सीम

हिंदी अनुवाद

तथा अधिक देंगे उन्हें मेवे तथा मांस जिसकी वे रूचि रखेंगे।

Play

وَيَطُوفُ عَلَيْهِمْ غِلْمَانٌ لَّهُمْ كَأَنَّهُمْ لُؤْلُؤٌ مَّكْنُونٌ ‎ ﴾ 24 ﴿

Transliteration

व यतूफ़ु अ़लैहिम् ग़िल्मानुल्-लहुम् क-अन्नहुम् लुअ्लुउम्-मक्नून

हिंदी अनुवाद

और फिरते रहेंगे उनकी सेवा में (सुन्दर) बालक, जैसे वह छुपाये हुए मोती हों।

Play

وَأَقْبَلَ بَعْضُهُمْ عَلَىٰ بَعْضٍ يَتَسَاءَلُونَ ﴾ 25 ﴿

Transliteration

व अक़्ब-ल बअ्ज़ुहुम् अ़ला बअ्ज़िंय्य-तसा – अलून

हिंदी अनुवाद

और वे (स्वर्ग वासी) सम्मुख होंगे एक-दूसरे के प्रश्न करते हुए।

Play

‏ قَالُوا إِنَّا كُنَّا قَبْلُ فِي أَهْلِنَا مُشْفِقِينَ ﴾ 26 ﴿

Transliteration

क़ालू इन्ना कुन्ना क़ब्लु फ़ी अह्लिना मुश्फ़िक़ीन

हिंदी अनुवाद

वे कहेंगेः इससे पूर्व[1] हम अपने परिजनों में डरते थे। 1. अर्थात संसार में अल्लाह की यातना से।

Play

فَمَنَّ اللَّهُ عَلَيْنَا وَوَقَانَا عَذَابَ السَّمُومِ ﴾ 27 ﴿

Transliteration

फ़-मन्नल्लाहु अ़लैना व वक़ाना अ़ज़ाबस्-समूम

हिंदी अनुवाद

तो अल्लाह ने उपकार किया हमपर तथा हमें सुरक्षित कर दिया तापलहरी की यातना से।

Play

‏ إِنَّا كُنَّا مِن قَبْلُ نَدْعُوهُ ۖ إِنَّهُ هُوَ الْبَرُّ الرَّحِيمُ ﴾ 28 ﴿

Transliteration

इन्ना क़ुन्ना मिन् क़ब्लु नद्-अूहु, इन्नहू हुवल् बर्रूर्-रहीम

हिंदी अनुवाद

इससे पूर्व[1] हम वंदना किया करते थे उसकी। निश्चय वह अति परोपकारी, दयावान् है। 1. अर्थात संसार में।

Play

‏ فَذَكِّرْ فَمَا أَنتَ بِنِعْمَتِ رَبِّكَ بِكَاهِنٍ وَلَا مَجْنُونٍ ﴾ 29 ﴿

Transliteration

फ़-ज़क्किर् फ़मा अन्त बिनिअ्-मति रब्बि-क बिकाहिनिंव्व ला मजूनून

हिंदी अनुवाद

तो आप शिक्षा देते रहें। क्योंकि आपके पालनहार की अनुग्रह से न आप काहिन (ज्योतिषि) हैं और न पागल।[1] 1. जैसा कि वह आप पर यह आरोप लगा कर हताश करना चाहते हैं।

Play

أَمْ يَقُولُونَ شَاعِرٌ نَّتَرَبَّصُ بِهِ رَيْبَ الْمَنُونِ ﴾ 30 ﴿

Transliteration

अम् यक़ूलू-न शाअिरुन् न-तरब्बसु बिही रैबल्-मनून

हिंदी अनुवाद

क्या वे कहते हैं कि ये कवि हैं, हम प्रतीक्षा कर रहे हैं उसके साथ कालचक्र की?[1] 1. अर्थात क़ुरैश इस प्रतीक्षा में हैं कि संभवतः आप को मौत आ जाये तो हमें चैन मिल जाये।

Play

قُلْ تَرَبَّصُوا فَإِنِّي مَعَكُم مِّنَ الْمُتَرَبِّصِينَ ﴾ 31 ﴿

Transliteration

क़ुल् त-रब्बसू फ़-इन्नी म- अ़कुम् मिनल्- मु-तरब्बिसीन

हिंदी अनुवाद

आप कह दें कि तुम प्रतीक्षा करते रहो, मैं (भी) तुम्हारे साथ प्रतीक्षा करता हूँ।

Play

أَمْ تَأْمُرُهُمْ أَحْلَامُهُم بِهَٰذَا ۚ أَمْ هُمْ قَوْمٌ طَاغُونَ ‎ ﴾ 32 ﴿

Transliteration

अम् तअ्मुरुहुम् अह्लामुहुम् अम् हुम् क़ौमुन् त़ागून

हिंदी अनुवाद

क्या उन्हें सिखाती हैं उनकी समझ ये बातें अथवा वह उल्लंघनकारी लोग हैं?

Play

أَمْ يَقُولُونَ تَقَوَّلَهُ ۚ بَل لَّا يُؤْمِنُونَ ﴾ 33 ﴿

Transliteration

अम् यक़ूलू-न तक़व्व-लहू बल् ला युअ्मिनून

हिंदी अनुवाद

क्या वे कहते हैं कि इस (नबी) ने इस (क़ुर्आन) को स्वयं बना लिया है? वास्तव में, वे ईमान लाना नहीं चाहते।

Play

فَلْيَأْتُوا بِحَدِيثٍ مِّثْلِهِ إِن كَانُوا صَادِقِينَ ﴾ 34 ﴿

Transliteration

फ़ल्यअ् तू बि-हदीसिम्-मिस्लिही इन् कानू सादिक़ीन

हिंदी अनुवाद

तो वे ले आयें इस (क़ुर्आन) के समान कोई एक बात, यदि वे सच्चे हैं।

Play

‏ أَمْ خُلِقُوا مِنْ غَيْرِ شَيْءٍ أَمْ هُمُ الْخَالِقُونَ ‎ ﴾ 35 ﴿

Transliteration

अम् ख़ुलिक़ू मिन् ग़ैरि शैइन् अम् हुमुल् – ख़ालिक़ून

हिंदी अनुवाद

क्या वे पैदा हो गये हैं बिना[1] किसी के पैदा किये अथवा वे स्वयं पैदा करने वाले हैं? 1. जुबैर बिन मुतइम कहते हैं कि नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) मग़्रिब की नमाज़ में सूरह तूर पढ़ रहे थे। जब इन आयतों पर पहुँचे तो मेरे दिल की दशा यह हुई कि वह उड़ जायेगा। (सह़ीह़ बुख़ारीः 4854)

Play

أَمْ خَلَقُوا السَّمَاوَاتِ وَالْأَرْضَ ۚ بَل لَّا يُوقِنُونَ ﴾ 36 ﴿

Transliteration

अम् ख़-लक़ुस्समावाति वल्अर्-ज़ बल् ला यूक़िनून

हिंदी अनुवाद

या उन्होंने ही उत्पत्ति की है आकाशों तथा धरती की? वास्तव में, वे विश्वास ही नहीं रखते।

Play

أَمْ عِندَهُمْ خَزَائِنُ رَبِّكَ أَمْ هُمُ الْمُصَيْطِرُونَ ‎ ﴾ 37 ﴿

Transliteration

अम् अिन्दहुम् ख़ज़ा-इनु रब्बि-क अम् हुमुल्-मुसैतिरून

हिंदी अनुवाद

अथवा उनके पास आपके पालनहार के कोषागार हैं या वही (उसके) अधिकारी हैं?

Play

أَمْ لَهُمْ سُلَّمٌ يَسْتَمِعُونَ فِيهِ ۖ فَلْيَأْتِ مُسْتَمِعُهُم بِسُلْطَانٍ مُّبِينٍ ﴾ 38 ﴿

Transliteration

अम् लहुम् सुल्लमुंय्यस्तमिअू -न फ़ीहि फ़ल्यअ्ति मुस्तमिअुहुम् बिसुल्तानिम् – मुबीन

हिंदी अनुवाद

अथवा उनके पास कोई सीढ़ी है, जिसे लगाकर सुनते[1] हैं? तो उनका सुनने वाला कोई खुला प्रमाण प्रस्तुत करे। 1. अर्थात आकाश की बातें। और जब उन के पास आकाश की बातें जानने का कोई साधन नहीं तो यह लोग, अल्लाह, फ़रिश्ते और धर्म की बातें किस आधार पर करते हैं?

Play

أَمْ لَهُ الْبَنَاتُ وَلَكُمُ الْبَنُونَ ﴾ 39 ﴿

Transliteration

अम् लहुल्- बनातु व लकुमुल् – बनून

हिंदी अनुवाद

क्या अल्लाह के लिए पुत्रियाँ हों तुम्हारे लिए पुत्र हों।

Play

أَمْ تَسْأَلُهُمْ أَجْرًا فَهُم مِّن مَّغْرَمٍ مُّثْقَلُونَ ﴾ 40 ﴿

Transliteration

अम् तस् – अलुहुम् अज्रन् फ़हुम् मिम्-मग़्रमिम् – मुस्क़लून

हिंदी अनुवाद

या आप माँग कर रहे हैं उनसे किसी पारिश्रमिक[1] की, तो वे उसके बोझ से दबे जा रहे हैं? 1. अर्थात सत्धर्म के प्रचार पर।

Play

أَمْ عِندَهُمُ الْغَيْبُ فَهُمْ يَكْتُبُونَ ‎ ﴾ 41 ﴿

Transliteration

अम् अिन्दहुमुल् – ग़ैबु फ़हुम् यक्तुबून

हिंदी अनुवाद

अथवा उनके पास परोक्ष (का ज्ञान) है, जिसे वे लिख[1] रहे हैं? 1. इसीलिये इस वह़्यी (क़ुर्आन) को नहीं मानते हैं।

Play

‏ أَمْ يُرِيدُونَ كَيْدًا ۖ فَالَّذِينَ كَفَرُوا هُمُ الْمَكِيدُونَ ﴾ 42 ﴿

Transliteration

अम् युरीदू-न कैदन्, फ़ल्लज़ी-न क-फ़रू हुमुल् – मकीदून

हिंदी अनुवाद

या वे चाहते हैं कोई चाल चलना? तो जो काफ़िर हो गये, वे उस चाल में ग्रस्त होंगे।

Play

‏ أَمْ لَهُمْ إِلَٰهٌ غَيْرُ اللَّهِ ۚ سُبْحَانَ اللَّهِ عَمَّا يُشْرِكُونَ ‎ ﴾ 43 ﴿

Transliteration

अम् लहुम् इलाहुन् ग़ैरुल्लाहि, सुब्हानल्लाहि अ़म्मा युश्रिकून

हिंदी अनुवाद

अथवा उनका कोई ओर उपास्य (पूज्य) है अल्लाह के सिवा? अल्लाह पवित्र है उनके शिर्क से।

Play

وَإِن يَرَوْا كِسْفًا مِّنَ السَّمَاءِ سَاقِطًا يَقُولُوا سَحَابٌ مَّرْكُومٌ ‎ ﴾ 44 ﴿

Transliteration

व इंय्यरौ किस्फ़म् – मिनस्समा – इ साक़ितंय् – यक़ूलू सहाबुम्-मर्कूम

हिंदी अनुवाद

यदि वे देख लें कोई खण्ड आकाश से गिरता हुआ, तो कहेंगे कि तह पर तह बादल है।[1] 1. अर्थात तब भी अपने कुफ़्र से नहीं रुकेंगे जब तक कि उन पर यातना न आ जाये।

Play

فَذَرْهُمْ حَتَّىٰ يُلَاقُوا يَوْمَهُمُ الَّذِي فِيهِ يُصْعَقُونَ ‎ ﴾ 45 ﴿

Transliteration

फ़-ज़र्हुम् हत्ता युलाक़ू यौ – महुमुल्लज़ी फ़ीहि युस् – अ़क़ून

हिंदी अनुवाद

अतः, आप छोड़ दें उन्हें, यहाँ तक कि वे मिल जायें अपने उस दिन से, जिसमें[1] इन्हें अपनी सुध्द नहीं होगी। 1. अर्थात प्रलय के दिन।

Play

يَوْمَ لَا يُغْنِي عَنْهُمْ كَيْدُهُمْ شَيْئًا وَلَا هُمْ يُنصَرُونَ ﴾ 46 ﴿

Transliteration

यौ-म ला युग़्नी अ़न्हुम् कैदुहुम् शैअंव्-व ला हुम् युन्सरून

हिंदी अनुवाद

उस दिन नहीं काम आयेगी उनके, उनकी चाल कुछ और न उनकी सहायता की जायेगी।

Play

‏ وَإِنَّ لِلَّذِينَ ظَلَمُوا عَذَابًا دُونَ ذَٰلِكَ وَلَٰكِنَّ أَكْثَرَهُمْ لَا يَعْلَمُونَ ﴾ 47 ﴿

Transliteration

व इन्-न लिल्लज़ी – न ज़-लमू अ़ज़ाबन् दू-न ज़ालि-क व लाकिन्-न अक्स-रहुम् ला यअ्लमून

हिंदी अनुवाद

तथा निश्चय अत्याचारियों के लिए एक यातना है इसके अतिरिक्त[1] (भी)। परन्तु, उनमें से अधिक्तर ज्ञान नहीं रखते हैं। 1. इस से संकेत संसारिक यातनाओं की ओर है। (देखियेः सूरह सज्दा, आयतः 21)

Play

‏ وَاصْبِرْ لِحُكْمِ رَبِّكَ فَإِنَّكَ بِأَعْيُنِنَا ۖ وَسَبِّحْ بِحَمْدِ رَبِّكَ حِينَ تَقُومُ ﴾ 48 ﴿

Transliteration

वस्बिर् लिहुक्मि रब्बि-क फ़-इन्न-क बि-अअ्युनिना व सब्बिह् बिहम्दि रब्बि-क ही-न तक़ूम

हिंदी अनुवाद

और (हे नबी!) आप सहन करें अपने पालनहार का आदेश आने तक। वास्तव में, आप हमारी रक्षा में हैं तथा पवित्रता का वर्णन करें अपने पालनहार की प्रशंसा के साथ जब जागते हों।[1] 1. इस में संकेत है आधी रात्री के बाद की नमाज़ (तहज्जुद) की ओर।

Play

وَمِنَ اللَّيْلِ فَسَبِّحْهُ وَإِدْبَارَ النُّجُومِ ﴾ 49 ﴿

Transliteration

व मिनल्लैलि फ़सब्बिह्हु व इद्बारन्-नुजूम

हिंदी अनुवाद

तथा रात्री में (भी) उसकी पवित्रता का वर्णन करें और तारों के डूबने के[1] पश्चात् (भी)। 1. रात्री में तथा तारों के डूबने के समय से संकेत मग़्रिब तथा इशा और फ़ज्र की नमाज़ की ओर है जिन में यह सब नमाजें भी आती हैं।

Play