X
Logo
कुरआन मजीद

Quran in Hindi

93. सूरह अद-दुहा – 1-11

सूरह जुहा के संक्षिप्त विषय

यह सूरह मक्की है. इस में 11 आयते हैं।

  • इस के आरंभ में “जुहा (दिन के उजाले) की शपथ ग्रहण करने के कारण इस का यह नाम रखा गया है। [
  • आयत 1 से 2 तक में दिन और रात की गवाही प्रस्तुत कर के इस की ओर संकेत किया गया है कि इस संसार में अल्लाह ने जैसे उजाला और अंधेरा दोनों बनाये है इसी प्रकार परीक्षा के लिये दुश्ख और सुख भी बनाये है।
  • आयत 3 में बताया गया है कि सत्य की राह में नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) जिस दुश्व का सामना कर रहे हैं उस से यह नहीं समझना चाहिये कि अल्लाह ने आप से खिश्व हो कर आप को छोड़ दिया है।
  • आयत 4,5 में आप को सफलताओं की शुभसूचना दी गई है।
  • आयत 6 से 8 तक में उन दुश्वों की चर्चा की गई है जिन से आप नबी होने से पहले जूझ रहे थे तो अल्लाह के उपकारों से आप की राहें खुली।
    1 यह सूरह आरंभिक युग की है। भाष्य कारों ने लिखा है कि कुछ दिन के लिये नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) पर प्रकाशना (वह्मी) का उतरना रुक गया। जिस पर आप अति दुखित और चिन्तित हो गये कि कहीं मुझ से कोई दोष तो नहीं हो गया? इस पर आप को सांत्वना देने के लिये यह सूरह अवतीर्ण हुई। इस में सर्व प्रथम प्रकाशित दिन तथा रात्री की शपथ ले कर नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को विश्वास दिलाया गया है कि आप के पालनहार ने न तो आप को छोड़ा है और न ही आप से अप्रसच हुआ है। इसी के साथ आप को यह शुभ सूचना भी दी गई है कि आगामी समय आप के लिये प्रथम समय से उत्तम होगा। यह भविष्य वाणी उस समय की गई जब इस के दूर दूर तक कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़ रहे थे। सम्पूर्ण मक्का आप का विरोधी हो गया था। और अल्लाह के सिवा आप का कोई सहायक नहीं था। परन्तु मात्र इक्कीस वर्षों में पूरा मक्का इस्लाम का अनुयायी बन गया। और फिर पूरे अरब द्वीप में इस्लाम का ध्वजा लहराने लगा। और कुन की यह भविष्यवाणी शत प्रतिशत पूरी हुई जो कुन के अल्लाह का बचन होने का पमाण बन गई।
  • आयत 9 से 11 तक में यह बताया गया है कि इन उपकारों के कारण आप का व्यवहार निर्बलों तथा अनाथों की सहायता एवं आवाह के उपकारों का स्वीकार तथा प्रदर्शन होना चाहिये।

सूरह अद-दुहा | Surah Duha in Hindi

بِسْمِ اللَّـهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान् है।

Play

وَالضُّحَىٰ ﴾ 1 ﴿

Transliteration

वद दुहा

हिंदी अनुवाद

शपथ है दिन चढ़े की!

Play

وَاللَّيْلِ إِذَا سَجَىٰ ﴾ 2 ﴿

Transliteration

वल लैलि इजा सजा

हिंदी अनुवाद

और शपथ है रात्रि की, जब उसका सन्नाटा छा जाये!

Play

‏ مَا وَدَّعَكَ رَبُّكَ وَمَا قَلَىٰ ﴾ 3 ﴿

Transliteration

मा वद दअका रब्बुका वमा क़ला

हिंदी अनुवाद

(हे नबी!) तेरे पालनहार ने तुझे न तो छोड़ा और ने ही विमुख हुआ।

Play

‏ وَلَلْآخِرَةُ خَيْرٌ لَّكَ مِنَ الْأُولَىٰ ‎ ﴾ 4 ﴿

Transliteration

वलल आखिरतु खैरुल लका मिनल ऊला

हिंदी अनुवाद

और निश्चय ही आगामी युग तेरे लिए प्रथम युग से उत्तम है।

Play

وَلَسَوْفَ يُعْطِيكَ رَبُّكَ فَتَرْضَىٰ ‎ ﴾ 5 ﴿

Transliteration

व लसौफ़ा युअ’तीका रब्बुका फतरदा

हिंदी अनुवाद

और तेरा पालनहार तुझे इतना देगा कि तू प्रसन्न हो जायेगा।

Play

‏ أَلَمْ يَجِدْكَ يَتِيمًا فَآوَىٰ ‎ ﴾ 6 ﴿

Transliteration

अलम यजिद्का यतीमन फआवा

हिंदी अनुवाद

क्या उसने तुझे अनाथ पाकर शरण नहीं दी?

Play

وَوَجَدَكَ ضَالًّا فَهَدَىٰ ﴾ 7 ﴿

Transliteration

व वजदाका दाललन फ हदा

हिंदी अनुवाद

और तुझे पथ भूला हुआ पाया, तो सीधा मार्ग नहीं दिखाया?

Play

وَوَجَدَكَ عَائِلًا فَأَغْنَىٰ ﴾ 8 ﴿

Transliteration

व वजदाका आ इलन फअग्ना

हिंदी अनुवाद

और निर्धन पाया, तो धनी नहीं कर दिया?

Play

فَأَمَّا الْيَتِيمَ فَلَا تَقْهَرْ ﴾ 9 ﴿

Transliteration

फ अम्मल यतीमा फ़ला तक्हर

हिंदी अनुवाद

तो तुम अनाथ पर क्रोध न करना।[1] 1. (1-9) इन आयतों में अल्लाह ने नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से फ़रमाया है कि तुम्हें यह चिन्ता कैसे हो गई है कि हम अप्रसन्न हो गये? हम ने तो तुम्हारे जन्म के दिन से निरन्तर तुम पर उपकार किये हैं। तुम अनाथ थे तो तुम्हारे पालन और रक्षा की व्यवस्था की। राह से अंजान थे तो राह दिखाई। निर्धन थे तो धनी बना दिया। यह बातें बता रही हैं कि तुम आरम्भ ही से हमारे प्रियवर हो और तुम पर हमारा उपकार निरन्तर है।

Play

وَأَمَّا السَّائِلَ فَلَا تَنْهَرْ ﴾ 10 ﴿

Transliteration

व अम्मस सा इला फ़ला तन्हर

हिंदी अनुवाद

और माँगने वाले को न झिड़कना।

Play

وَأَمَّا بِنِعْمَةِ رَبِّكَ فَحَدِّثْ ﴾ 11 ﴿

Transliteration

व अम्मा बि निअ’मति रब्बिका फ हददिस

हिंदी अनुवाद

और अपने पालनहार के उपकार का वर्णन करना।[1] 1. (10-11) इन अन्तिम आयतों में नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को बताया गया है कि हम ने तुम पर जो उपकार किये हैं उन के बदले में तुम अल्लाह की उत्पत्ति के साथ दया और उपकार करो यही हमारे उपकारों की कृतज्ञता होगी।

Play