सूरह अल-माऊन

Sponsored
107 Surah Maoon in Hindi Arabic

सूरह माऊन के संक्षिप्त विषय

यह सूरह मक्की है, इस में 7 आयते हैं।

  • इस सरह की अन्तिम आयत में ((माऊन)) शब्द आने के कारण इस का यह नाम रखा गया है। जिस का अर्थ है लोगों को देने की साधारण आवश्यक्ता की चीजें।[1]

1 इस सूरह का विषय यह बताना है कि परलोक पर ईमान न रखना किस प्रकार का आचरण और स्वभाव पैदा करता है।

  • आयत 1 में उस के आचरण पर विचार करने के लिये कहा गया है जो प्रलय के दिन के प्रतिफल को नहीं मानता।
  • आयत 2,3 में यह बताया गया है कि ऐसा ही व्यक्ति समाज के अनाथों तथा निर्धनों की कोई सहायता नहीं करता। और उन के साथ बुरा व्यवहार करता है।
  • आयत 4 से 6 तक में उन की निन्दा की गई है जो नमाज़ पढ़ने में आलसी होते हैं। और दिखावे के लिये नमाज़ पढ़ते हैं।
  • और आयत 7 में उन की कंजसी पर पकड़ की गई है।

Surah Maoon in Hindi

Play

بِسْمِ اللَّـهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान् है।

أَرَأَيْتَ الَّذِي يُكَذِّبُ بِالدِّينِ ﴾ 1 ﴿

Transliteration

अ-रऐतल्लज़ी युकज्जिबु बिद्दीन

हिंदी अनुवाद

( हे नबी!) क्या तुमने उसे देखा, जो प्रतिकार (बदले) के दिन को झुठलाता है?

Play

فَذَٰلِكَ الَّذِي يَدُعُّ الْيَتِيمَ ﴾ 2 ﴿

Transliteration

फ़ज़ालिकल्लज़ी यदु अल्-यतीम

हिंदी अनुवाद

यही वह है, जो अनाथ (यतीम) को धक्का देता है।

Play

وَلَا يَحُضُّ عَلَىٰ طَعَامِ الْمِسْكِينِ ﴾ 3 ﴿

Transliteration

वला यहुज्जु अला तआमिल मिस्कीन

हिंदी अनुवाद

और ग़रीब को भोजन देने पर नहीं उभारता।[1]
1. (2-3) इन आयतों में उन काफ़िरों (अधर्मियों) की दशा बताई गई है जो परलोक का इन्कार करते थे।

Play

فَوَيْلٌ لِّلْمُصَلِّينَ ﴾ 4 ﴿

Transliteration

फवैलुल् लिल्-मुसल्लीन

हिंदी अनुवाद

विनाश है उन नमाज़ियों के लिए[1]
1. इन आयतों में उन मुनाफ़िक़ों (द्वय वादियों) की दशा का वर्णन किया गया है जो ऊपर से मुसलमान हैं परन्तु उन के दिलों में परलोक और प्रतिकार का विश्वास नहीं है। इन दोनों प्रकारों के आचरण और स्वभाव को बयान करने से अभिप्राय यह बताना है कि इन्सान में सदाचार की भावना परलोक पर विश्वास के बिना उत्पन्न नहीं हो सकती। और इस्लाम परलोक का सह़ीह विश्वास दे कर इन्सानों में अनाथों और ग़रीबों की सहायता की भावना पैदा करता है और उसे उदार तथा परोपकारी बनाता है।

Play

الَّذِينَ هُمْ عَن صَلَاتِهِمْ سَاهُونَ ﴾ 5 ﴿

Transliteration

अल्लज़ी-न हुम अन् सलातिहिम् साहून

हिंदी अनुवाद

जो अपनी नमाज़ से अचेत हैं।

Play

الَّذِينَ هُمْ يُرَاءُونَ ﴾ 6 ﴿

Transliteration

अल्लज़ी-न हुम् युराऊ-न

हिंदी अनुवाद

और जो दिखावे (आडंबर) के लिए करते हैं।

Play

وَيَمْنَعُونَ الْمَاعُونَ ﴾ 7 ﴿

Transliteration

व यम नऊनल माऊन

हिंदी अनुवाद

तथा माऊन (प्रयोग में आने वाली मामूली चीज़) भी माँगने से नहीं देते।[1]
1. आयत संख्या 7 में मामूली चाज़ के लिये 'माऊन' शब्द का प्रयोग हूआ है। जिस का अर्थ है साधारण माँगने के सामान जैसे पानी, आग, नमक, डोल आदि। और आयत का अभिप्राय यह है कि आख़िरत का इन्कार किसी व्यक्ति को इतना तंग दिल बना देता है कि वह साधारण उपकार के लिये भी तैयार नहीं होता।

Play